साहित्य अनुशीलन मंच का गठन, दिनांक 10/08/2019



साहित्य अनुशीलन मंच, मुजफ्फरनगर का गठन

मुजफ्फरनगर। जनपद में गंभीर अध्ययन और लेखन की परंपरा के दिनोदिन खत्म होते जाने को देखते हुए उसकी सशक्त स्थापना हेतु जनपद के गणमान्य साहित्यकारों द्वारा  "साहित्य अनुशीलन मंच, मुजफ्फरनगर" (SAM) का गठन किया गया। गठन हेतु जनपद के प्रतिबद्ध लेखन से जुड़े साहित्यकार हरिवृंदावन सिटी स्थित नेमपाल प्रजापति के आवास पर एकत्रित हुए। इनमें श्री हरपाल सिंह अरुष, प्रो. राधामोहन तिवारी, श्री परमेंद्र सिंह, श्री कमल त्यागी, श्री रोहित कौशिक, डॉ अमित धर्मसिंह तथा श्री नेमपाल प्रजापति जी उपस्थित रहे। बैठक में साहित्य अनुशीलन के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा में तय हुआ कि साहित्य अनुशीलन त्रैमासिक बैठक करेगा, जिसमें किसी सद्य प्रकाशित महत्त्वपूर्ण पुस्तक अथवा देश में घटित किसी बड़ी घटना संबंधी विषयों पर मंच के सदस्यों द्वारा समीक्षाएं/ आलोचना/आलेख आदि प्रस्तुत किए जाएंगे। इस तरह वर्ष भर में जो आलेख एकत्रित होंगे, उनका यथायोग्य प्रकाशन किया जाएगा; जिसके लोकार्पण और परिचर्चा के लिए यथायोग्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ग्रुप समय-समय पर ( जरूरत पड़ने या पुस्तक आदि के अभाव में) काव्य गोष्ठि या व्याख्यान आदि कार्यक्रम भी रख सकेगा। इसका विवरण भी संबधित पुस्तक में प्रकाशित किया जाएगा। इस प्रकार साहित्य अनुशीलन मंच, (मुजफ्फरनगर) साहित्य और समाज में एक जरूरी और रचनात्मक हस्तक्षेप प्रस्तुत कर सकेगा। जनपद में इस तरह की रचनात्मक दरकार के चलते जनपद के साहित्यकारों ने साहित्य अनुशीलन मंच की स्थापना की परिकल्पना और संकल्पना को मूर्त रूप दिया गया है। - अमित धर्मसिंह




Comments

  1. साहित्य अनुशीलन मंच साहित्य को ओर ऊंचाइयां प्रदान करने व सच्चाई्यो को उजागर करने का मील का पत्थर साबित हो की कामना करता हूं ।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

प्रवासी साहित्य

अभिशप्त कथा