जसवंत सिंह जनमेजय जी की पुस्तक पत्रकारिता में प्रतिक्रिया की संक्षिप्त समीक्षा
विहंगावलोकन जिम्मेदार नागरिक के विचारों को सहेजने वाला दस्तावेज- 'पत्रकारिता में प्रतिक्रिया' : डॉ. अमित धर्मसिंह 'पत्रकारिता में प्रतिक्रिया' संवेदनशील पाठक और जिम्मेदार नागरिक के विचारों को सहेजने वाला दस्तावेज है। साहित्य में, समीक्षा पर समीक्षा और प्रतिक्रिया पर प्रतिक्रिया की परंपरा, न के बराबर रही है। मगर कुछ विषय ऐसे होते हैं या उन्हें इस ढंग से प्रस्तुत किया जाता है कि उन पर विचार करने अथवा संवाद करने को बाध्य होना पड़ता है। स्वराज प्रकाशन से, डॉ. जसवंत सिंह जन्मेजय की सद्य प्रकाशित पुस्तक 'पत्रकारिता में प्रतिक्रिया' एक ऐसी ही पुस्तक है जो प्रतिक्रियाओं का संकलन, लेकिन उन्हें इस ढंग से लिखा और प्रस्तुत किया गया है कि उन्हें पढ़ने पर पाठक पर सार्थक प्रभाव पड़ता है। वह अपनी राय देने पर भी विवश होता है। साथ ही, पाठक अपनी, 'सामाजिक प्राणी', जिम्मेदार नागरिक, संवेदनशील लेखक या पाठक आदि होने की भूमिका तलाशने लगता है। जसवंत सिंह जनमेजय में उक्त सभी खूबियां दिखाई पड़ती हैं। वे तत्कालीन राजनीतिक, सामाजिक और साहित्यिक मुद्दों से पूरी संवेदनशीलत...