Posts

Showing posts from December, 2019

विटामिन ज़िन्दगी पर साहित्य अनुशीलन मंच की परिचर्चा गोष्ठी, दिनांक 27/12/2019

Image
विटामिन ज़िन्दगी पर साहित्य अनुशीलन मंच की परिचर्चा गोष्ठी मुजफ्फरनगर। साहित्य अनुशीलन मंच (SAM) की परिचर्चा गोष्ठी आर्य समाज रोड स्थित डीएवी कॉलेज में संपन्न हुई। परिचर्चा रोल मॉडल ललित कुमार की बहुचर्चित पुस्तक ' विटामिन ज़िन्दगी ' पर आधारित रही।यह पुस्तक विकलांग विमर्श का साहित्यिक पदार्पण सरीखी है। यद्यपि यह पुस्तक ललित कुमार के आत्मसंघर्ष को सामने लाती है किन्तु इसके माध्यम से विकलांग जनों की सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक और मानसिक त्रासदी सशक्त रूप में उभरकर सामने आती है। संभवतःसाहित्य में यह पहली ऐसी पुस्तक है जो शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के सामाजिक अधिकारों और आत्मसम्मान की पैरवी करती दिखाई देती है। परिचर्चा के आरंभ में         अश्वनी खंडेलवाल ने कहा कि "विटामिन ज़िन्दगी सरल भाषा में असीमित जिजीविषा की उत्कृष्ट प्रस्तुति है। अभिधा में लिखी गई यह पुस्तक एक पठनीय पुस्तक है। समाज में इस पुस्तक का पढ़ा जाना अनिवार्य है। खासतौर से उन तथाकथित अध्यापकों को यह पुस्तक जरूर पढ़नी चाहिए जो विकलांग छात्रों को अक्षम अथवा दूसरों से कमजोर समझते हैं। पुस्तक में कई ऐसी...