Posts

Showing posts from September, 2021

कहानी ' पंडिताई ' का प्रकाशन

Image
मेरी एक कहानी पंडिताई जो दलित वार्षिकी ( 2019, 2020 (संपादक डा जयप्रकाश कर्दम) और 21वीं सदी की इक्कीस कहानियां ( प्रथम संस्करण 2021, संपादक डा. कुसुम वियोगी) में प्रकाशित हुई है। दोनों संपादकों का हार्दिक आभार।    

नदलेस (नव दलित लेखक संघ) का गठन

Image
हिंदी दिवस पर नव गठन नव दलित लेखक संघ (नदलेस) का गठन और सोच पत्रिका (छमाही) के संपादन व प्रकाशन का निर्धारण दिल्ली। 14 सितंबर 2021 दिन मंगलवार को हिंदी दिवस के अवसर पर नदलेस अर्थात नव दलित लेखक संघ का गठन दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित आर्ट फैकल्टी के लॉन में किया गया। नदलेस के गठन के साथ दलित लेखक संघ की आरंभिक पत्रिका सोच (छमाही) के संपादन व प्रकाशन का निर्णय भी लिया गया। नदलेस की प्रथम कार्यकारिणी में प्रथम अध्यक्ष के तौर पर डा. अनिल कुमार तथा उपाध्यक्ष के रूप में डा. अमित धर्मसिंह का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ। सचिव के पद पर डा. राम कैन व सहसचिव के पद पर डा. दीपा दमन वर्मा का चुनाव हुआ। कोषाध्यक्ष के पद पर बृजपाल सहज तथा प्रचार सचिव के रूप में डा. अमित कुमार का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ। सदस्यों में डा. गीता कृष्णांगी, डा. सतेंद्र कुमार, सुशील कुमार झांझोड़ लोकेश चौहान, सुनील कुमार यादव तथा नीरज सौदाई का चुनाव हुआ। सोच पत्रिका के संपादक के रूप में डा. अमित धर्मसिंह तथा सह संपादक के रूप में डा दीपा दमन वर्मा व डा. अमित कुमार का चुनाव हुआ। सहयोगी संपादक के रूप में डा. अनिल कुमा...