
स्मारिका का स्मरण पक्ष दलेस की स्थापना को पच्चीस वर्ष पूरे होने जा रहे थे। इस अवसर पर दलेस की वर्तमान कार्यकारिणी ने इसके स्थापना दिवस को रजत जयंती के रूप में मनाने का निर्णय लिया। दलेस की दसवीं कार्यकारिणी में तय हुआ कि दलेस के पच्चीसवें स्थापना दिवस (15 अगस्त 2021) पर एक कार्यक्रम ऑफलाइन रखा जाए, जिसमें किसी वरिष्ठ दलित साहित्यकार को 'दलेस कीर्ति सम्मान' से सम्मानित किया जाए। इसके लिए चित्रकार चित्रपाल जी को सुयोग्य पाया गया। कार्यक्रम का दूसरा महत्त्वपूर्ण बिंदु कार्यक्रम में दलेस के पच्चीस वर्षीय सफर को केंद्र में रखकर एक स्मारिका तैयार करने का था। यानी, तय हुआ कि दलित लेखक संघ की स्मारिका लिखी व प्रकाशित की जाए और उसे कार्यक्रम में उपस्थित जनों को निःशुल्क वितरित किया जाए। दलेस की त्रैमासिक पत्रिका प्रतिबद्ध के संपादक होने के नाते स्मारिका लिखने की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई। संयोग से, स्मारिका प्रकाशित करने का प्रस्ताव कार्यकारिणी के समक्ष मैंने ही रखा था। दरअसल मैंने यह प्रस्ताव इसलिए रखा गया था कि मेरे निजी संज्ञान में मुजफ्फरनगर की वाणी साह...